Rewa Bank Robbers पुलिस कर रही थी चोरों का पीछा, हत्थे चढ़ गया बैंकचोर गिरोह, कर रहे थे ATM लूटने का प्रयास - रीवा में एटीएम में लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17074650-thumbnail-3x2-hh.jpg)
रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र में स्थित ICICI बैंक में सेंधमारी करने वाला शातिर चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मंगलवार की देर रात तकरीबन 2 बजे तीन शातिर चोर (Rewa Bank Robbers) बैंक के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे थे. चोरी की इस वारदात के दौरान गार्ड ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों ने बैंक के अंदर लगे ATM बूथों को भी अपना निशाना बनाया, लेकिन रकम को लूट पाने में नाकामयाब रहे. शातिर चोरों ने छत के रास्ते बैंक के दूसरे केबिन में दाखिल होने का प्रयास किया लेकिन इसमें भी कामियाबी नही मिली. मामले को लेकर समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि देर रात तीन शातिर चोर, चोरी की नियत से बैंक में दाखिल हुए थे पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछतांछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में से 2 आरोपियों के खिलाफ पूर्व से थानों में अपराध दर्ज है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST