रतलाम में मिट्टी की खदान धंसने से महिला की मौत, 2 घायल - रतलाम में मिट्टी की खदान धंसकने से मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18650721-thumbnail-16x9-ratt.jpg)
रतलाम। सैलाना आडवाणी रोड पर जमुना पुल के समीप एक हादसा हो गया. यहां मिट्टी की खदान के धंसने से एक महिला की मौत गई, जबकि 3 गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ. बता दें कि बारिश के मौसम में घर की छपाई के लिए पीली मिट्टी का उपयोग करते हैं. इसके लिए खदान से पीली मिट्टी खोदकर दूरदराज से ग्रामीण मिट्टी ले जाते हैं. ऐसे ही रोज की तरह गुरुवार को भी गांव नटवर पुरा के ग्रामीण पीली मिट्टी निकाल रहे थे कि अचानक मिट्टी की खदान ऊपर से गिर गई. इसमें नटवरपुरा निवासी देवली बाई (40) की मौत हो गई. वहीं हादसे में महिला का बच्चा(12), एक युवती आशा, और सोनू(10) बुरी तरह से घायल हो गया हैं. इस हादसे के बाद से चीख-पुकार मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.