राजगढ़ में दिखा पॉवर ऑफ सरकार, जनपद अध्यक्ष ने खुले मंच से अधिकारियों को दी चेतावनी - राजगढ़ में जनपद अध्यक्ष के तीखे तेवर
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 22, 2023, 9:52 PM IST
राजगढ़। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले में भारतीय जनता पार्टी केंद्र वा प्रदेश सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है. जिसका आयोजन राजगढ़ जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है. उसी क्रम में गुरुवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संडावता में भी यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें अपने संबोधन के दौरान सारंगपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष देव नागर भड़क गए और मंच से ही जिले के आला अधिकारियों को ही धमकी दे डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जनपद अध्यक्ष देव नागर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कान खोलकर सुन लेना भैय्या अधिकारी-कर्मचारी कोई भी हो में नही छोडूंगा. चाहे कलेक्टर हो, एसडीएम हो, तहसीलदार हो या पटवारी हो किसी को नही छोडूंगा. लापरवाही से काम नहीं चलेगा. डेढ़ साल से सिर्फ जनता की ही सुन रहा हूं. तुम लोग 50 से 75 हजार तनखा ले रहे हो लेकिन जनता की क्यों नही सुनते.