राजा पटेरिया पर वीडी शर्मा का बयान, कानून के तहत होगी कार्रवाई - राजा पटेरिया को जेल भेजा
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी पर लगातार सियासत जारी है. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही तरीके से गिरफ्तारी करने का आरोप लगाया है. तो वीडी शर्मा का कहना है कि राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, वह सामान्य नहीं है. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और उस पर कड़ी कार्रवाई की है. वीडी शर्मा ने कहा कि वह किस प्रकार से अपनी कही हुई बात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे, उनके साथ और कौन जुड़ा हुआ है, किनके इशारे पर इस प्रकार की बात उन्होंने कही है. यह सब पता लगाया जाएगा. मध्य प्रदेश में कानून का राज है, कानून के तहत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST