4 दिन की भारत यात्रा पर नेपाल के PM, 2 जून को करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन-अभिषेक - नेपाल पीएम का भारत दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल भारत यात्रा पर आने वाले हैं. यात्रा के दौरान 2 मई को वे इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के बाद बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने धार्मिक नगरी उज्जैन पहुचेंगे. जहां वे गर्भ गृह में जलाभिषेक पंचाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे और श्री महाकाल लोक भी देखेंगे. नेपाल प्रधानमंत्री की अगवानी अब तक के कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे. श्री महाकाल लोक के नंदी द्वारा पर पीएम पुष्प कमल दहल का स्वागत होगा. एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि 1000 से अधिक का पुलिस बल, जिसमें कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. वहीं व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल अवलोकन कर व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित महाकाल लोक रुट व महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया.