Mandla Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ग्राम जंतीपुर में गोदाम से पकड़ी 110 पेटी अवैध शराब - illegal liquor seized in village Jantipur
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। पुलिस की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव से अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कोतावली थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में अवैध शराब रखी हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की और गोदाम में से करीब 110 अवैध शराब की पेटी जब्त कर ली है. वहीं, पुलिस ने इस शराब की बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई है. पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी जिसके आधार पर ग्राम जंतीपुर के नजदीक एक गोदाम से करीब 110 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है. इसमें एक व्यक्ति को राउंडअप किया है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ताकि उसके लिंक चेन के बारे में जानकारी मिल जाये".