Ratlam Railway Accident: रतलाम में ट्रैक पर गिरी चट्टानें, दर्शन एक्सप्रेस का इंजन टकराकर हुआ बेपटरी, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग हुआ बाधित - Rocks fell on the track in Ratlam

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 3:21 PM IST

रतलाम। रेल मंडल में आज शनिवार को एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. यहां तेज बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो गया. जिसके चलते रतलाम-गोधरा सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिर गईं. जिससे टकराकर 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं इस हादसे के चलते दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित हुआ है. घटना की सूचना पर रतलाम और बड़ौदा रेल मंडल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को क्लियर करने का काम किया जा रहा है. घटना के बाद रतलाम से चिकित्सा और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन तत्काल मौके के लिए रवाना की गई. इस हादसे की वजह से राजधानी सहित सभी गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर भी रोका गया है. एक दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि ''रतलाम-गोधरा सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक पर चट्टानें गिरने से 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया है. रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मरम्मत का काम शुरु किया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.