RTO ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ बाबू, कटनी लोकायुक्त ने की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले के आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने लंबे समय से कटनी में पदस्थ बाबू और 2 प्राइवेट कर्मचारियों को 96000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है (katni bribe news).आरटीओ विभाग के बाबू ने कार और ट्रैक्टर के न्यू रजिस्ट्रेशन की 46 फाइल के एवज में 96000 रु की मांग की थी (babu took bribe in rto office katni). लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया की शैलेंद्र दिवेदी ने आवेदन दिया था की आरटीओ में यूडीसी के पद पर पदस्थ जितेंद्र सिंह बघेल कार और ट्रैक्टर गाड़ी के न्यू रजिस्ट्रेशन के नाम पर 96000 हजार रुपए की मांग कर रहा है. (babu took bribe of 96 thousand). बाबू के साथ दो प्राइवेट कर्मचारियों माध्यम से वह रुपयों का लेनदेन करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST