पीएम मोदी, जया किशोरी की चाय के पाउडर से बनी अनूठी फिंगरप्रिंट पेंटिंग, देखकर कहेंगे ये जादू है

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
जबलपुर। जबलपुर के युवा और होनहार कलाकार की कलाकारी देखकर आप हैरत में रह जाएंगे. ये ऐसे कलाकार हैं जो आम जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से पेंटिंग बनाते हैं. सिंटू मौर्य नाम के कलाकार सिर्फ टोमैटो सॉस, केचप और सर्फ एक्सेल पाउडर ही नहीं बल्कि हल्दी, टूथपेस्ट और टी पाउडर से भी सुंदर और आकर्षक पेंटिंग बना लेते हैं (Jabalpur fingerprint artist Sintu Maurya). जबलपुर के शासकीय ललित कला संस्थान में कई युवा कलाकार हैं जो फिंगर से पेंटिंग करते हैं. इन्हीं में से एक हैं जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले सिंटू मौर्या, ये अपनी बेजोड़ कला से न केवल हर किसी का दिल जीत रहे हैं, बल्कि अपने इस हुनर से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. फिंगर पेंटिंग आर्टिस्ट्स सिंटू मौर्या खाने-पीने की सामग्री से बेहद सुंदर और आकर्षित पेंटिंग बना लेते हैं. हाल ही में सिंटू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर चाय पाउडर की सहायता से बनाई थी, जिसे सोशल मीडिया में लाखों लोगों ने देखा और सराहा. सिंटू ने जानी मानी भागवत कथा वाचक जया किशोरी की पेंटिंग भी बनाकर उन्हें भेंट की थी, जिसे जया किशोरी ने ट्वीट भी किया था (Jabalpur fingerprint artist made Jaya Kishori painting). वैसे सिंटू के परिवार वाले उनके इस काबिलियत के विरोध में हैं फिर भी सिंटू पेंटिंग बनाना नहीं छोड़ रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.