ट्रेन में चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले अपराधियों पर GRP का शिकंजा, 4 लुटेरे गिरफ्तार - इंदौर ट्रेन में यात्रियों से चाकू की नोक पर लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को चाकू की नोंक पर डरा-धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पिछले दिनों जीआरपी पुलिस से एक यात्री ने शिकायत की थी कि यह गिरोह सोते समय यात्रियों के ऊपर कम्बल डालकर जेब में रखे रुपए छीन लेता है. इस दौरान अगर कोई विरोध करता है तो ये बदमाश चाकू दिखाकर धमकाते हैं या हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, इन पर लूट, चोरी, मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं.