Indore News: उज्जैन में महाकाल की सवारी नहीं निकालने देने की धमकी से नाराज हिंदू संगठन ने निकाली यात्रा, चेतावनी दी - नाराज हिंदू संगठन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। उज्जैन में अल्पसंख्यक युवक द्वारा महाकाल की सवारी नहीं निकालने देने की धमकी के बाद हिंदू संगठनों में रोष है. इसी मामले को लेकर हिंद रक्षक संगठन के एकलव्य सिंह गौड़ ने इंदौर से महाकाल यात्रा की शुरुआत की. जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवा, महिला व बुजुर्ग शामिल हुए. गौड़ ने बताया कि 3 दिन पूर्व उज्जैन में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के द्वारा वीडियो प्रसारित कर यह धमकी दी कि कोई भी महाकाल की सवारी निकालेगा तो खतरे से खाली ना होगा. अल्पसंख्यक समुदाय के उपद्रवी द्वारा दी गई धमकी के विरोध में इंदौर से यात्रा का आयोजन किया गया. एकलव्य सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के अच्छे मुसलमानों से आह्वान है कि जिस व्यक्ति ने हमारे धर्म के प्रति गलत भाव व्यक्त किया उसका विरोध करें. समझदार मुसलमानों को आगे निकल कर गलत लोगों का विरोध करना चाहिए.