Bhopal Air Show: एयर शो देखने उमड़ा जनसैलाब, हालात पुलिस के कंट्रोल से बाहर, जाम में फंसकर गर्मी से बेहोश हुए कई लोग - People fainted after traffic jam in bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/640-480-19647136-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 3:31 PM IST
भोपाल। वायु सेवा स्थापना दिवस (Indian Air Force Day 2023) पर आयोजित हुए एयर शो को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंंचे. भोपाल के वीआईपी रोड के अलावा जिसको जहां मौका मिला उसने वहां पहुंचकर अपनी जगह बना ली. पुराने के साथ साथ नए शहर के बाजारों से भीड़ गायब थी, क्योंकि सभी एक ही जगह पर एकत्र हो गए थे और वह जगह थी भोपाल का बड़ा तालाब. हालांकि पुलिस ने एक दिन पहले ही इस आयोजन को लेकर बड़ी तैयारी की थी लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद सब कुछ पुलिस के कंट्रोल के बाहर हो गया. नए शहर और पुराने भोपाल शहर को जोड़ने वाले पुल और सड़क पर बड़ी संख्या में लोगो के आने से जाम लग गया और लोग घंटो इस जाम में फंसे रहे. इतना ही नही एयर शो देखने आए कई लोग उमस और गर्मी के कारण बेहोश हो गए. बता दें कि भोपाल के अलावा आस पास के जिलों से भी लाखों की संख्या में लोग यहां आ गए थे, हालांकि भारतीय वायु सेवा का एयर शो पूरी तरह से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. लेकिन इतनी तादाद में लोगों के आने से एयर शो खत्म होने के बाद पुराने भोपाल में बनी जाम की स्थिति बन गई. मोती मस्जिद स्क्वायर पर भीड़ में लोगों के साथ साथ वीआईपी काफिले भी फंस गए.