Independence Day 2023: सतना केंद्रीय जेल से 21 बंदी हुए रिहा, जेल अधीक्षक ने कैदियों को दिए सुंदरकांड और पौधे - Satna News
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले के केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 21 बंदियों की रिहाई 15 अगस्त के उपलक्ष्य में की गई है. बंदियों को जेल अधीक्षक द्वारा एक पौधा भेंट देकर उन्हें अच्छा जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया. मध्य प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन पूरे प्रदेश भर में हत्या जैसे जघन्य अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे, बंदियों की आज रिहाई की गई. इसी के तहत आज सतना के जिले के केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 21 बंदियों को रिहाई दी गई है. इन बंदियों में से सतना जिले के 3, छतरपुर जिले के 10, पन्ना जिले के 6, बालाघाट जिले का 1, महोबा जिले के 1 बंदी शामिल हैं. इस बारे में जब रिहा हुए बंदी वीरू भट्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया की "हमने 302 हत्या के अपराध में आजीवन कारावास करीब 14 वर्ष की सजा काटी है, हम यहां से निकलकर जीवन में अच्छे कार्य करेंगे." इस बारे में जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि "आज 15 अगस्त पर 21 बंदी रिहा हुए हैं, जिनमें से सतना, पन्ना, छतरपुर, बलाघट के बंदी शामिल हैं. इन सभी बंदियों को उपहार स्वरूप एक पौधा व सुंदरकांड की पुस्तक दी गई है, ताकि यह जीवन में आगे बढ़कर अच्छे कार्य कर सकें."