ग्वालियर में लोडिंग वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम - gwalior road accident causes life of girl
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के किशन बाग क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. एक लोडिंग वाहन की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने चौराहे की मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजन को पता चला कि पुलिस ने वाहन के ड्राइवर को पकड़ा और बाद में उसे छोड़ दिया. ऐसे में बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों ने अपने कुछ समर्थकों के साथ चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. यह जाम करीब एक घंटे तक रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने कहा कि " सड़क हादसे में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों से बातचीत हुई और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद वह सड़कों पर आकर चक्का जाम करने लगे. मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और धरना दे रहे पीड़ित परिवार को समझाया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी.