सूट-बूट पहनकर शादी समारोह में पहुंचा किशोर, पलक झपकते ही उड़ाए 4 लाख के गहने
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में चोरी का मामला सामने आया है. 1 मई को भगवती गार्डन में निबुआ पुरा मुरार की रहने वाली निर्मला और निरंजन लाल माहोर की बेटी मनीषा की शादी कुम्हरपुरा के राहुल के साथ आयोजित थी. 1 मई की देर रात दूल्हे के पिता सियाराम लड़की की मां के पास आए और उन्हें करीब 4 लाख रुपए कीमत के गहनों का एक बैग यह कहते हुए सौंपा कि इसमें वधु के चढ़ावे के जेवर हैं, रात में चढ़ावे के समय बहू को देंगे. निर्मला ने यह बैग अपने पास रख लिया. देर रात बारात जब गार्डन पहुंची तो निर्मला ने बैग कुर्सी पर रख दिया और रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर चली गईं. इसी दौरान एक 14 साल का किशोर सूट-बूट में वहां आया और चलाकी से बैग को पार कर शादी समारोह से निकल गया. घटना कैमरे में कैद हो गई है. शादी समारोह में शामिल लोग इसे वर वधु के परिवार से ही समझ रहे थे, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज में गौर किया तब पता चला कि यह किशोर सोची समझी साजिश के तहत शादी में आया था. पुलिस का कहना है कि ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाल चोर की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.''