Fire in Train Engine: उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में लगी आग, धुआं उठते ही गाड़ी को रोका, सभी यात्री बाहर निकले
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित सिथौली रेलवे स्टेशन पर खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उदयपुर से खजुराहो जा रही ट्रेन (19666) जब सिथौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची और उसके बाद ट्रेन के इंजन से धुआं उठने लगा. धुआं निकालने के बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को मौके पर रोका और उसके बाद दोनों ट्रेन चालक इंजन से कूद गए. धुआं उठने की जैसे ही खबर यात्रियों को लगी तो उसके बाद अफरा तफरी मच गई. सभी यात्री डिब्बों से बाहर निकल गए. वहीं, एसी कोच के यात्री डिब्बों के कांच फोड़कर बाहर निकले. सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया. वहीं, पूरी ट्रेन को खाली कर लिया गया है. इसके साथ ही जांच की जा रही है की इंजन में धुआं उठने का कारण क्या है. बता दें कि उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन नंबर 19666 ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाद खजुराहो के लिए रवाना हुई. जैसे ही यह ट्रेन सिथौली रेलवे स्टेशन से आगे गुजर रही थी वैसे ही अचानक ट्रेन की इंजन से धुआं उठने लगा.