Gwalior Crime News: पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार युवकों पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 3 आरोपी किए अरेस्ट - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटा पुरा में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक्टिवा और बाइक सवार युवकों का आपस का विवाद फायरिंग तक पहुंच गया. इस फायरिंग में दो युवक घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार फरियादी धर्मेंद्र जादौन का 4 साल पहले 2019 में विकास कुशवाह के भाई दीपक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी. रविवार दोपहर को जब धर्मेंद्र जादौन अपने दोस्त आशीष शर्मा के साथ होटल में खाना खाकर वापस जा रहा था, तभी रमटा पुरा में अन्नपूर्णा कैटरर्स की दुकान के सामने एक्टिवा पर सवार विकास कुशवाह दीपक कुशवाह और योगेश बघेल ने उन पर फायरिंग कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में थाना प्रभारी सुरजीत तोमर ने बताया, ''बाइक सवार युवकों ने 2 युवकों पर फायरिंग की है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.''