Gwalior Crime News झांसी की महिला चोर गैंग गिरफ्तार, ट्रेनों में यात्रियों को बनाती थीं शिकार [VIDEO] - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। आगरा-झांसी के बीच चलने वाली ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली 2 महिलाओं (2 Women Arrested For Stealing in Trains) को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से कुछ नगदी भी बरामद की गई है. आरोपी महिलाओं की पहचान उषा गौड़ निवासी प्रेम नगर झांसी व रेणुका गौड़ पत्नी कुशल गौड़ निवासी झांसी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाएं यात्रियों के कोच में चढ़ने उतरने के दौरान वारदातों को अंजाम देती थीं. इसके अलावा यह महिलाएं सोते जागते समय भी यात्रियों का सामान उड़ा देती थीं और अगले स्टॉपेज पर चुपचाप उतर जाती थीं. मुखबिर की सूचना पर इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाओं ने आधा दर्जन वारदातों में अपना हाथ कबूला है. जीआरपी पुलिस ने पकड़ी गई महिला चोरों से बीते महीनों में हुई चोरियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ में चोरी की वारदातों और उनके गैंग में शामिल अन्य महिलाओं के बारे में खुलासा हो सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST