Neha Singh Rathore in Sidhi: लोक गायिका ने एमपी सरकार को बताया लप्पू-झप्पू की सरकार, शिवराज के मंत्रियों को दिया ये नाम - neha singh rathore new song
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 23, 2023, 9:10 PM IST
सीधी। मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा जनता को लुभाने अब लोक गायिका को अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय दौरे पर सीधी जिले के चुरहट ग्राम सांडा बुलाया, जहां नेहा राठौर द्वारा गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को लप्पू और गप्पू नाम से जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही नेहा ने प्रदेश सरकार के सारे मंत्रियों को घोटाले बाज बताया. इसके अलावा राजनैतिक मंच पर प्रोग्राम को लेकर सवाल किया तो नेहा ने कहा कि "सरकारी लोगों से सवाल आप लोग करते नहीं भाजपा ने हमें कभी बुलाया नहीं, जिसने बुलाया मैं आई हूं. मुझे गीत, मंहगाई और बेरोजगारी पर ही गाना है, पता नहीं वो लोग सुन नहीं पाते है, इसलिए बुलाते नहीं. इन लोगों ने बुलाया है, इसलिए मैं आई हूं."