उज्जैन में पानी भरने को लेकर दो मुस्लिम परिवारों में विवाद, चले लाठी-डंडे - उज्जैन में ईद के दिन दो पक्षों में विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में दो मुस्लिम परिवार के बीच पानी भरने की बात को लेकर लाठी-डंडे चल गए. घटना ईद के दिन की है जिसका विडियो अब सामने आया है. विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इंदौर भर्ती किया गया है. पानी भरने गए पक्ष में से फरयाज मोहम्मद सिद्दकी ने आरोप लगाया कि शनिवार के दिन घर के बाहर मेरे भाई अजगर अली के घर बोरिंग से पानी भर रहा था. उसी दौरान रियाज पहलवान नामक व्यक्ति आया और वॉल बंद करके पानी भरने से रोक दिया. महाकाल थाना पुलिस ने दोनों ही पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम का कहना है कि कोट मोहल्ला चौराहे पर दो परिवारों में पानी भरने की बात पर विवाद हुआ था दोनों पक्षो को चोंट आई है. क्रॉस मामला दर्ज किया गया है मामले में जांच जारी है.