राजवाड़ा में जोड़े ने बीच सड़क पर रचाई शादी, कपल में 2 युवकों के होने की संभावना
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने के लिए आजकल के युवा अलग-अलग तरह के कई हथकंडे आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राजवाड़ा पर एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि कहा जा रहा है कि शादी करने वाले इस जोड़े में दोनों लड़के हैं. दरअसल, इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पर शादी करते हुए 1 जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक जोड़ा शादी की ड्रेस में स्कूटी से राजवाड़ा पहुंचता है. फिर राजवाडा के गेट के ठीक सामने हवन बनाकर उसके चक्कर लगाकर फेरे लेने लगता है. जबकि आसपास खड़े लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं. फेरे लेने के बाद जोड़ा आसपास खड़े लोगों और कुछ पुलिसकर्मियों का आशीर्वाद भी लेता है. इस शादी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो रहा है. मामले को लेकर कुछ लोगों ने सराफा पुलिस में शिकायत की. थाना प्रभारी अभय नेमा का कहना है कि जांच के बाद संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि शादी करने वाले जोड़े में दोनों युवक थे. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बता दें समलैंगिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है.