भोपाल में पार्षद और SDM के बीच तीखी बहस, अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। गांधीनगर वार्ड नंबर 1 में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद सामने आया है. यहां वार्ड के कांग्रेस पार्षद व एसडीएम मनोज उपाध्याय के बीच तीखी बहस हो गई. दुकानों के निर्माण के दौरान मकान हटाने को लेकर पार्षद लक्ष्मण राजपूत यहां पहुंचे. जहां उन्होंने रहवासियों के मकान तोड़ने पर आपत्ति जताई. पार्षद का कहना था कि गांधीनगर नई बस्ती में बन रही दुकानों के चलते आसपास का अतिक्रमण हटाया जा रहा है, लेकिन इस बारिश में अतिक्रमण कैसे हटाया जाए. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन के लोगों से पार्षद की तीखी बहस हो गई. बहस होने के बाद भी नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया और यहां के अतिक्रमण को हटा दिया.