नर्मदापुरम में पुनीत अभियान के तहत NCC कैडेट्स ने की सफाई, नदी बचाने का दिया संदेश - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। NCC ने एकता और अनुशासन के साथ पूरे देश भर में पुनीत अभियान चलाया है. इस अभियान में 13 लाख कैडेट्स ने 300 टन प्लास्टिक नदियों से निकला है. शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले में एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह एवीएसएम, वीएसएम डायरेक्टर जनरल एनसीसी दिल्ली भी पुनीत अभियान में शामिल हुए. इस दौरान 5 एमपी गर्ल्स एवं 13 एमपी बटालियन के अधिकारी एवं कैडेट्स उपस्थित रहे. इन दोनों यूनिट ने पुनीत अभियान के तहत साफ सफाई अभियान भी चलाया. महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिर पाल सिंह ने बताया कि वॉटर बॉडीज रिवर्स सोर्स लाइन को प्रदूषण से बचाने के लिए एनसीसी ने पुनीत अभियान को शुरू किया. इस अभियान में अभी तक 13 लाख से ज्यादा कैडेट्स ने 300 टन वाटर बॉडी से प्लास्टिक निकाला है. उन्होंने कहा कि यह NCC का सबसे सक्सेसफुल इवेंट है. इसका सिर्फ एक ही संदेश है कि सभी रिवर्स को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाना है.