Chhatarpur Road Accident: ड्राइवर की लापरवाही से मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 2 की मौत 30 से ज्यादा घायल - मजदूरों से भरी पिकअप पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 2, 2023, 2:30 PM IST
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मजदूरों से भरी पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई, घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि लगभग 30 अन्य मजदूर घायल है, जिसमें से 15 की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. घटना किशनगढ़ थाना क्षेत्र के राईपुरा घाटी की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में सवार होकर मजदूर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मतिपुरा गांव जा रहे थे, तभी घाटी के पास ड्राइवर की लापरवाही से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि "घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, एंबुलेंस के माध्यमों से मरीजों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है. घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है."