नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी और बुमराह की तुलना करना गलत है. कपिल का ये बयान अपने साथ और पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू के एक बयान के बाद आया है.
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में चोटिल हो गए. इसके बाद सवाल उठा रहा था कि टीम प्रबंधन ने बुमराह का वर्कलोड ठीक से मैनेज नहीं किया, जिसके चलते उन्हें सीरीज ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी और अभी वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की कगार पर हैं.
Kapil Dev said, " please don't compare me with jasprit bumrah. you cannot compare one gen with another. the boys today score 300 runs in a single day, which wasn't the case in our time, so it's worthless comparing". pic.twitter.com/Ivmy7TttfK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को पीठ में सूजन और ऐंठन हैं. इससे उभरने के लिए उन्हें मार्च के पहले हफ्ते तक का समय लग सकता है और वो चैंपियंस ट्रॉफी के सभी ग्रुप स्टेज मैच मिस कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. बुमराह को अगर चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में रखा भी जाता है तो उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल में बिना मैच प्रैक्टिस के खेलना पड़ सकता है.
जब एक निजी मीडिया हाऊस ने बलविंदर सिंह संधू से जसप्रीत बुमराह की चोट और उनके वर्कलोड पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 5 मैचों की सीरीज में 150 ओवर करना कोई चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने एक पारी में 16 ओवर और हर मैच में 30 ओवर डाले हैं, उन्होंने एक बार में 15 से ज्यादा ओवर नहीं किए उन्होंने अलग-अलग स्पेल में यह ओवर डाले हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. वर्कलोड मैनेजमेंट की बातें बकवास है. मैं इससे सहमत नहीं हूं. मैं उस दौर से आता हूं जब क्रिकेटर अपने शरीर की सुनते थे, किसी और की नहीं सुनते थे'.
बलविंदर सिंह संधू के इस बयान के बाद कपिल देव से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जसप्रीत बुमराह और उनके पर दिए संधू के बयान को लेकर सवाल गया. कपिल देव से पूछा गया कि आप भी गेंदबाज करते थे लंबे-लंबे स्पेल में और आपके टाइम पर वर्कलोड कैसे मैनेज होता था. बलविंदर सिंह संधू ने कहा है कि उनके दौर के क्रिकेटर अपने शरीर की सुनते थे, किसी और की नहीं.
इस पर कपिल देव ने कहा, 'कृपया मेरी तुलना जसप्रीत बुमराह से न करें. आप एक पीढ़ी की तुलना दूसरी पीढ़ी से नहीं कर सकते हैं. आजकल के खिलाड़ी एक ही दिन में 300 रन बना लेते हैं, जो हमारे समय में नहीं होता था, इसलिए तुलना करना बेकार है'.
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की चोट ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि वो भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. अभी उनकी फिटनेस के चलते उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चयनित होना बड़ा सवाल बना हुआ है.