ETV Bharat / spiritual

आज मकर संक्रांति पर अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान, बनी रहेगी खुशहाली - DONATE ACCORDING TO ZODIAC SIGN

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, मकर संक्रांति पर अपनी राशि के मुताबिक दान करने से जातक को सारे सुख हासिल होते हैं. आइए जानते हैं.

DONATE ACCORDING TO ZODIAC SIGN
प्रतीकात्मक तस्वीर (getty images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 12:28 PM IST

हैदराबाद: श्री महावीर पंचांग के अनुसार आज 14 जनवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 2:58 मिनट पर भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे इसलिए मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) का प्रसिद्ध पर्व आज ही मनाया जायेगा अर्थात मनाया जा रहा है इसका पुण्यकाल प्रात: सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा. सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के अनुसार मकर संक्रांति पर ये प्रयोग करे.

मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल स्नान के बाद जलपात्र में स्वच्छ जल भरकर उसमे थोडा सा गुड, (रोली)लाल चन्दन, लालअक्षत, लाल फुल डालकर दोनों हाथो को ऊंचा कर सूर्य भगवान को प्रणाम कर निम्न मन्त्र बोलते हुए अर्ध्य प्रदान करे.

मन्त्र:-- ऊँ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते। अनुकम्पयमां भक्तया गृहाणार्ध्यं दिवाकर।।या
मन्त्र:-ॐ घृणि: सूर्याय नमः।

जानिए अब राशि के अनुसार इस प्रकार दान करे

मेष राशि: इस राशि का स्वामी मंगल है. गेहूं और गुड़ का दान करें. गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें. मंगल का संबंध रक्त से होता है। रक्त दान करने से अनंत पूण्य की प्राप्ति होगी. गो माता को रोटी और गुड़ खिलाएं.

वृष राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. किसी गरीब अंधे व्यक्ति को अन्न दान करें. सुगंधित इत्र का दान करें. चावल ,चांदी और चीनी दान में दें. अपनी सामर्थ्य अनुसार स्टील या चांदी का एक गिलास मंदिर में भेंट करें.

मिथुन राशि: इस राशि का स्वामी है बुध. हरे वस्त्र का दान करें. गाय को पालक खिलाएं. मूंग की दाल दान में दें. कपूर और धूप अगरबत्ती दान में दें. सोना का कोई आभूषण सामर्थ्य अनुसार दान करे.

कर्क राशि: इस राशि का स्वामी चंद्रमा है. चावल और चीनी का दान करें।गाय को आटा खिलाएं. एक चांदी का चंद्रमा दान करें। तांबे का पात्र मंदिर में दान करें. एक तांबे का लोटा और गिलास चम्मच सहित मंदिर में दान दें.

सिंह राशि: इस राशि का स्वामी सूर्य है. गेहूं और गुड़ का दान करें. एक ताम्र पात्र मंदिर में दान करें. रक्त दान करें. धार्मिक पुस्तक बाटें. शिक्षा में उन्नति के लिए गरीब बच्चों में पुस्तक और कलम का वितरण करें.

कन्या राशि: इस राशि का स्वामी बुध है. मूंग का दान करें. कर्पूर का दान किसी देवी माता के मंदिर में करें. गरीबों में अन्न और विशेषकर वस्त्र का दान करें. धार्मिक पुस्तक का दान भी लाभकारी है.

तुला राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र है. इत्र और सुगंधित अगरबत्ती,चांदी का दान करें. श्री सूक्त की पुस्तक माता लक्ष्मी के मंदिर में भेंट करें.

वृश्चिक राशि: इस राशि का स्वामी मंगल है. गुरु आपका मित्र है. गेहु,गुड,लाल कपडा, ताम्र पात्र का दान आपके यश तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा. रक्त दान करें.

धनु राशि: इस राशि का स्वामी बृहस्पति है. पीला वस्त्र दान करें. अरहर चने की दाल और हल्दी का दान करें. सोना,धार्मिक पुस्तक का दान शिक्षा में प्रगति के लिए आवश्यक है.

मकरराशि: इस राशि का स्वामी शनि है. तिल ,तेल का दान आवश्यक है. श्री हनुमान जी के मंदिर में लाल चोला चढ़ाएं. गरीबों को भोजन कराएं.

कुंभ राशि: इस राशि का स्वामी शनि है. तिल, तेल का दान करें. शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं।लोहे का पात्र दान करें. गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें.

मीन राशि: इस राशि का स्वामी गुरु है. चना, अरहर दाल, सोना, धार्मिक पुस्तक का दान आपकी प्रगति में सहायक रहेगा. गरीब बच्चों में फल , पुस्तक और कलम वितरित करे

यह भी पढ़ें- आज का राशिफल: मकर संक्राति पर मिलेगा ग्रहों का साथ, पढ़ें भविष्यफल

हैदराबाद: श्री महावीर पंचांग के अनुसार आज 14 जनवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 2:58 मिनट पर भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे इसलिए मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) का प्रसिद्ध पर्व आज ही मनाया जायेगा अर्थात मनाया जा रहा है इसका पुण्यकाल प्रात: सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा. सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के अनुसार मकर संक्रांति पर ये प्रयोग करे.

मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल स्नान के बाद जलपात्र में स्वच्छ जल भरकर उसमे थोडा सा गुड, (रोली)लाल चन्दन, लालअक्षत, लाल फुल डालकर दोनों हाथो को ऊंचा कर सूर्य भगवान को प्रणाम कर निम्न मन्त्र बोलते हुए अर्ध्य प्रदान करे.

मन्त्र:-- ऊँ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजो राशे जगत्पते। अनुकम्पयमां भक्तया गृहाणार्ध्यं दिवाकर।।या
मन्त्र:-ॐ घृणि: सूर्याय नमः।

जानिए अब राशि के अनुसार इस प्रकार दान करे

मेष राशि: इस राशि का स्वामी मंगल है. गेहूं और गुड़ का दान करें. गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें. मंगल का संबंध रक्त से होता है। रक्त दान करने से अनंत पूण्य की प्राप्ति होगी. गो माता को रोटी और गुड़ खिलाएं.

वृष राशि: इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. किसी गरीब अंधे व्यक्ति को अन्न दान करें. सुगंधित इत्र का दान करें. चावल ,चांदी और चीनी दान में दें. अपनी सामर्थ्य अनुसार स्टील या चांदी का एक गिलास मंदिर में भेंट करें.

मिथुन राशि: इस राशि का स्वामी है बुध. हरे वस्त्र का दान करें. गाय को पालक खिलाएं. मूंग की दाल दान में दें. कपूर और धूप अगरबत्ती दान में दें. सोना का कोई आभूषण सामर्थ्य अनुसार दान करे.

कर्क राशि: इस राशि का स्वामी चंद्रमा है. चावल और चीनी का दान करें।गाय को आटा खिलाएं. एक चांदी का चंद्रमा दान करें। तांबे का पात्र मंदिर में दान करें. एक तांबे का लोटा और गिलास चम्मच सहित मंदिर में दान दें.

सिंह राशि: इस राशि का स्वामी सूर्य है. गेहूं और गुड़ का दान करें. एक ताम्र पात्र मंदिर में दान करें. रक्त दान करें. धार्मिक पुस्तक बाटें. शिक्षा में उन्नति के लिए गरीब बच्चों में पुस्तक और कलम का वितरण करें.

कन्या राशि: इस राशि का स्वामी बुध है. मूंग का दान करें. कर्पूर का दान किसी देवी माता के मंदिर में करें. गरीबों में अन्न और विशेषकर वस्त्र का दान करें. धार्मिक पुस्तक का दान भी लाभकारी है.

तुला राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र है. इत्र और सुगंधित अगरबत्ती,चांदी का दान करें. श्री सूक्त की पुस्तक माता लक्ष्मी के मंदिर में भेंट करें.

वृश्चिक राशि: इस राशि का स्वामी मंगल है. गुरु आपका मित्र है. गेहु,गुड,लाल कपडा, ताम्र पात्र का दान आपके यश तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा. रक्त दान करें.

धनु राशि: इस राशि का स्वामी बृहस्पति है. पीला वस्त्र दान करें. अरहर चने की दाल और हल्दी का दान करें. सोना,धार्मिक पुस्तक का दान शिक्षा में प्रगति के लिए आवश्यक है.

मकरराशि: इस राशि का स्वामी शनि है. तिल ,तेल का दान आवश्यक है. श्री हनुमान जी के मंदिर में लाल चोला चढ़ाएं. गरीबों को भोजन कराएं.

कुंभ राशि: इस राशि का स्वामी शनि है. तिल, तेल का दान करें. शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं।लोहे का पात्र दान करें. गरीबों में अन्न और वस्त्र का दान करें.

मीन राशि: इस राशि का स्वामी गुरु है. चना, अरहर दाल, सोना, धार्मिक पुस्तक का दान आपकी प्रगति में सहायक रहेगा. गरीब बच्चों में फल , पुस्तक और कलम वितरित करे

यह भी पढ़ें- आज का राशिफल: मकर संक्राति पर मिलेगा ग्रहों का साथ, पढ़ें भविष्यफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.