Bhopal News: कलेक्टर ने JP अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, 20 डॉक्टर मिले नदारद - Bhopal Collector
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जेपी जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में 20 डॉक्टर अनुपस्थित मिले. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और सख्ती करते हुए 18 डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने और वेतन वृद्धि रोकने के लिए एससीएन जारी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही लगातार आदेशों की अवेहलना और कार्य के प्रति लापरवाही पर डॉक्टर रविंद्र पाल को निलंबित करने और संविदा डॉक्टर अनिल छारी की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अस्पताल में उपस्थिति के लिए बायो मैट्रिक मशीन से अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की और व्यवस्थाओं को जनता के अनुकूल बनाने के लिए अन्य व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए. वहीं, इससे पहले बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने सरकारी स्कूल निरीक्षण किया था. उस दौरान कई शिक्षिकाएं स्कूल में साड़ियां खरीदते हुए पाई गई थीं. इस पर उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.