भिंड में पुलिस से बेखौफ बदमाश, सरेआम की फायरिंग, देखिए घटना का Live Video - Bhind fearless scoundrel
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड जिले में बदमाश अब पुलिस से बेखौफ नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय पर सुंदरपुरा इलाके में 2 पक्षों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर सरेआम फायरिंग कर दी. अचानक विवाद में हुई फायरिंग के बाद इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल हो गया. इस घटना का लाइव वीडियो भी मोहल्ले के लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद कर रहे युवकों में से बाइक पर बैठे एक युवक ने कट्टा पकड़े दूसरे युवक के हाथ में अपनी जेब से निकाल कर कारतूस दिए हैं. जिन्हें कट्टे में भरकर युवक ने गाली-गलौज करते हुए दो बार फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद देहात थाना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.