VIDEO: जबलपुर में ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा, 2 लाख के सोने का माल लेकर फरार - जबलपुर में सोने के झुमके चोरी करते चोर सीसीटीवी में कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर के चरगवां थाने के बिजौरी स्थित महिमा ज्वेलर्स से एक चोरी का मामला सामने आया है. जहां सोने चांदी के जेवरात देखने और खरीदने आए दो व्यक्तियों ने डिब्बे में रखे सोने के झुमके को देखते ही देखते उड़ा लिया. सोने-चांदी की खरीदारी करने आए यह दोनों चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर झुमके पार कर लिए. वहीं दुनकान के मालिक का कहना है कि चोर सोने की पांच झुमकियां मौके से लेकर फरार हो गए हैं. इसकी कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश सीसीटीवी के माध्यम से शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने दो अन्य लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST