कूप कटाई की आड़ में काटे जा रहे हजारों हरे- भरे सागौन के पेड़ - Sanchi
🎬 Watch Now: Feature Video
सांची विधानसभा के गैरतगंज तहसील के वन परिक्षेत्र गढ़ी रेंज के अंतर्गत गुफा बीट जमनिया खेरखेड़ी नाले के पास के जंगल में 500 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई की गई है. माफिया धड़ल्ले से वनों की कटाई कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं.