आमोद कृष्ण भट्ट ने दी बीवी कारंत के रंग संगीत की प्रस्तुति - आमोद भट्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा आमोद भट्ट, भोपाल द्वारा व्याख्यान और बीवी कारंत के रंग संगीत की प्रस्तुति दी गई. प्रस्तुति की शुरुआत कन्नड़ और हिंदी में नाटक 'है हय वदन की गणपति' वंदना से हुई. इसके बाद 'प्यार के दो बैना नाटक घासीराम कोतवाल चलो कुंजन गली में नाटक होली हय वदन मिली विदाई' गीत से प्रस्तुति को विराम दिया गया.