कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में कोलकाता के मेट्रो चैनल पर साल के आखिरी दिन आयोजित संयुक्त मंच के धरने में पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हुए. सभी लोगों ने न्याय मिलने तक आंदोलन तेज करने की कसम खाई. साथ ही, डॉक्टरों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपना विरोध दिल्ली ले जाएंगे. विरोध रात 9 बजे तक जारी रहा और उपस्थित लोगों ने कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ली. पीड़िता के पिता ने स्पष्ट किया कि अगर न्याय पाना है तो हमें लड़ाई जारी रखनी होगी.
उन्होंने कहा कि हमें न्याय के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार का विरोध करना होगा क्योंकि, वह अपराधियों को छिपा रही है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी न्याय प्रक्रिया से बच निकलें इसलिए जांच एजेंसियों के साथ समझौता भी हो गया है.
पीड़िता की मां ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि मेरी बेटी ही मेरी पूरी दुनिया थी. वर्ष 2024 ने मेरी दुनिया छीन ली. कल से नए साल की शुरुआत हो रही है. इस दिन हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी माता-पिता को वह परेशानी न झेलनी पड़े, जिससे हम गुजरे हैं. इसके साथ ही हमें न्याय के लिए अपनी कानूनी लड़ाई और आंदोलन जारी रखने का संकल्प भी लेना चाहिए.
डॉक्टरों के संयुक्त मंच के सदस्य डॉ. उत्पल बनर्जी ने कहा कि हम सीबीआई की भूमिका को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. राज्य सरकार की ओर से हमें कोई अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. नतीजतन, आने वाले दिनों में आंदोलन और भी बड़ा होगा. जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली जाकर न्याय की मांग करेंगे. हमारे आंदोलन की आवाज सिर्फ कोलकाता शहर में ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में सुनी जाएगी.