ETV Bharat / bharat

OMG इतनी भीषण ठंड पड़ी कि झील के पानी में जम गया मगरमच्छ, देखें वीडियो - ALLIGATOR FROZEN LAKE

हाड़ कंपाने वाली ठंड में एक मगरमच्छ बर्फीली झील के पानी में जमा दिख रहा है.

It was so cold that the crocodile froze in the lake water
इतनी भीषण ठंड पड़ी कि झील के पानी में जम गया मगरमच्छ (Instagram @ iron.gator)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 6:17 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों देश में उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. वहीं कई पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है. हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बर्फीली झील में एक मगरमच्छ जम गया है, लेकिन फिर भी वो जिंदा है.

वीडियो में मगरमच्छ झील के नीचे साफ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उसके अंदर किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है. वीडियो देखकर यही हर कोई सोचेगा कि मगरमच्छ जिंदा या फिर नहीं. हालांकि मगरमच्छ में हल्की सी हलचल दिखाई देती है.

मगरमच्छ बर्फीली ठंड में भी कैसे जिंदा रहते हैं, इसे हम बताते हैं. हालांकि वीडियो के कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमेशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को बचाया है.

ब्रूमेशन का मतलब होता है कि रैपटाइल्स की सक्रियता का कम हो जाना. इसमें मगरमच्छ एक प्रकार से शीतनिद्रा में चले जाते हैं और ऐसा करके वो इस टाइम को निकाल पाते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान मगरमच्छ अपनी नाक पानी की सतह से बाहर रखने के साथ ही शरीर को स्थिर रखते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल iron.gator पर शेयर किया गया है.

कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर का कहना है हर जानवर की यूएसपी होती है कि अलग-अलग तरह की परिस्थिति से निपटने की और ऐसा ही इस मगरमच्छ के साथ भी है.

ये भी पढ़ें - 14 मंजिली बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर, स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक की सुविधा

हैदराबाद : इन दिनों देश में उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है. वहीं कई पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी भी हो रही है. हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बर्फीली झील में एक मगरमच्छ जम गया है, लेकिन फिर भी वो जिंदा है.

वीडियो में मगरमच्छ झील के नीचे साफ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उसके अंदर किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है. वीडियो देखकर यही हर कोई सोचेगा कि मगरमच्छ जिंदा या फिर नहीं. हालांकि मगरमच्छ में हल्की सी हलचल दिखाई देती है.

मगरमच्छ बर्फीली ठंड में भी कैसे जिंदा रहते हैं, इसे हम बताते हैं. हालांकि वीडियो के कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमेशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को बचाया है.

ब्रूमेशन का मतलब होता है कि रैपटाइल्स की सक्रियता का कम हो जाना. इसमें मगरमच्छ एक प्रकार से शीतनिद्रा में चले जाते हैं और ऐसा करके वो इस टाइम को निकाल पाते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान मगरमच्छ अपनी नाक पानी की सतह से बाहर रखने के साथ ही शरीर को स्थिर रखते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल iron.gator पर शेयर किया गया है.

कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर का कहना है हर जानवर की यूएसपी होती है कि अलग-अलग तरह की परिस्थिति से निपटने की और ऐसा ही इस मगरमच्छ के साथ भी है.

ये भी पढ़ें - 14 मंजिली बिल्डिंग में बसा है पूरा शहर, स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.