नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना और पुजारी ग्रंथि योजना के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और घोषणा कर दी. उन्होंने हमारी सरकार लोगों को हर माह 20 हजार लीटर पानी फ्री में उपलब्ध करा रही है. इससे लगभग 12 लाख परिवारों के पानी के बिल जीरो आते हैं. लेकिन मैं जब जेल गया तो इन्होंने पता नहीं क्या किया, लोगों के पानी के बिल लाखों में आने लगे.
उन्होंने आगे कहा, आज मैं औपचारिक रूप से ऐलान करता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आप आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम सबके पानी के बिल माफ करा देंगे. ये मेरी तरफ से सबको गारंटी है. पार्टी लोगों के साथ खड़ी है. इससे पहले उन्होंने अपनी घोषणा को लेकर X हैंडल पर बताया था. उन्होंने लिखा था कि 'आज 12 बजे, एक और बड़ी घोषणा'.
जिन लोगों के ग़लत पानी के बिल आए हुए हैं, उन्हें भरने की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के बाद उनके ग़लत बिल माफ़ कर दिए जाएँगे। https://t.co/LzTDAYQKUb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2025
अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा को पीएम मोदी की घोषणाओं की काट करने के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में 4500 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया था. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार घोषणाएं करके लोगों को उनका लाभ पहुंचाने की बात कह रही है.
पहले ही की जा जुकी कई घोषणा: पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में फिर से उनकी सरकार बनने के बाद, इन सभी योजनाओं को लागू करके लोगों को इनका लाभ दिया जाएगा. इन्हीं घोषणाओं के नाम पर केजरीवाल जनता से वोट मांग रहे हैं. उनकी तरफ से दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने, मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह देने और संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का इलाज फ्री कराने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
कार्यकर्ताओं की ओर से योजनाओं का रजिस्ट्रेशन: इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों के लगातार रजिस्ट्रेशन भी कराए जा रहे हैं. महिला सम्मान योजना के लिए अब तक 20 लाख से ज्यादा महिलाओं की ओर से रजिस्ट्रेशन करने का दावा खुद अरविंद केजरीवाल ने किया था. इसी तरह पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना के लिए भी अरविंद केजरीवाल ने पुरानी दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर जाकर फार्म भरवाने की शुरुआत की थी.