स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता, मिल गया आयुष्मान कार्ड बनाने का काम, आशा कार्यकर्ताओं का विरोध - BURHANPUR ASHA WORKER PROTEST

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 10:46 PM IST

बुरहानपुर: जिलेभर की 200 से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया और आयुष्मान कार्ड बनाने के काम से इंकार कर दिया. दरअसल, आशा कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इतनी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं और उन्हें टेक्नॉलॉजी की उतनी समझ भी नहीं है. इस वजह से उन्हें काम करने में बहुत दिक्कतें आती हैं. टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों द्वारा डांट भी पड़ती है. उनका कहना है कि कई कार्यकर्ताएं स्मॉर्टफोन तक नहीं चलाना जानती, फिर भी उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. आशा कार्यकर्ताओं की जिला अध्यक्ष संगीता तायड़े ने बताया कि "कार्य में प्रगति नहीं होने पर बैठकों में विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें बहुत अपमानित किया जाता है. इसलिए आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्य से मुक्त कर गांवों में मौजूद आपरेटरों के माध्यम से यह काम कराया जाए". 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.