बड़वानी : राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को रेल भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर 105 वर्ष से बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना की मंजूरी पर निमाड़ क्षेत्र की जनता की और से धन्यवाद पत्र सौंपा. सोलंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया. इस दौरान इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि पर चर्चा हुई.
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन से आदिवासी जिलों का विकास
राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान बताया "यह रेलवे लाइन निमाड़ क्षेत्र के 5 आदिवासी जिलों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. हमारे क्षेत्र के विकास के लिए ये मील का पत्थर साबित होगी. हमारे भविष्य के लिए अपार संभावनाएं हैं. इस परियोजना की मंजूरी से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि हमारे आदिवासी समुदायों के जीवन पर भी इसका परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. इससे निमाड़ क्षेत्र में व्यापार विकसित होने के अवसर मिलेंगे."
- बड़वानी में सांसद की चेतावनी, नहीं चलेगा निजी अस्पतालों के 108 एम्बुलेंस का ऑपरेटर खेल
- खलघाट-मानपुर का नया मार्ग बनने पर राज्यसभा सांसद ने जताया पीएम मोदी का आभार
भविष्य में खंडवा वाया खरगोन रेलवे लाइन संभव
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इंदौर-मनमाड़ नवीन रेल लाइन परियोजना की भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न तकनीकी विषयों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानकारी प्राप्त की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. सोलंकी को तय समयावधि में इस रेलवे प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बता दें कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यान आकर्षण व पत्राचार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आग्रह किया था. सोलंकी ने एक और नवीन रेल परियोजना खंडवा वाया खरगोन, धार, अलीराजपुर की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया.