ETV Bharat / state

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि कब तक? मिले संकेत - INDORE MANMAD RAILWAY LINE

बीजेपी सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री से भेंट की. इस दौरान इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के कार्य पर चर्चा की.

INDORE MANMAD RAILWAY LINE
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 6:22 PM IST

बड़वानी : राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को रेल भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर 105 वर्ष से बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना की मंजूरी पर निमाड़ क्षेत्र की जनता की और से धन्यवाद पत्र सौंपा. सोलंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया. इस दौरान इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि पर चर्चा हुई.

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन से आदिवासी जिलों का विकास

राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान बताया "यह रेलवे लाइन निमाड़ क्षेत्र के 5 आदिवासी जिलों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. हमारे क्षेत्र के विकास के लिए ये मील का पत्थर साबित होगी. हमारे भविष्य के लिए अपार संभावनाएं हैं. इस परियोजना की मंजूरी से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि हमारे आदिवासी समुदायों के जीवन पर भी इसका परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. इससे निमाड़ क्षेत्र में व्यापार विकसित होने के अवसर मिलेंगे."

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की जानकारी देते सांसद सोलंकी (ETV BHARAT)

भविष्य में खंडवा वाया खरगोन रेलवे लाइन संभव

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इंदौर-मनमाड़ नवीन रेल लाइन परियोजना की भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न तकनीकी विषयों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानकारी प्राप्त की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. सोलंकी को तय समयावधि में इस रेलवे प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बता दें कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यान आकर्षण व पत्राचार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आग्रह किया था. सोलंकी ने एक और नवीन रेल परियोजना खंडवा वाया खरगोन, धार, अलीराजपुर की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया.

बड़वानी : राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने मंगलवार को रेल भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर 105 वर्ष से बहुप्रतिक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन परियोजना की मंजूरी पर निमाड़ क्षेत्र की जनता की और से धन्यवाद पत्र सौंपा. सोलंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन किया. इस दौरान इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि पर चर्चा हुई.

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन से आदिवासी जिलों का विकास

राज्यसभा सांसद डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान बताया "यह रेलवे लाइन निमाड़ क्षेत्र के 5 आदिवासी जिलों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. हमारे क्षेत्र के विकास के लिए ये मील का पत्थर साबित होगी. हमारे भविष्य के लिए अपार संभावनाएं हैं. इस परियोजना की मंजूरी से न केवल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि हमारे आदिवासी समुदायों के जीवन पर भी इसका परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. इससे निमाड़ क्षेत्र में व्यापार विकसित होने के अवसर मिलेंगे."

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की जानकारी देते सांसद सोलंकी (ETV BHARAT)

भविष्य में खंडवा वाया खरगोन रेलवे लाइन संभव

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने इंदौर-मनमाड़ नवीन रेल लाइन परियोजना की भूमि अधिग्रहण सहित विभिन्न तकनीकी विषयों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानकारी प्राप्त की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डॉ. सोलंकी को तय समयावधि में इस रेलवे प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बता दें कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यान आकर्षण व पत्राचार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आग्रह किया था. सोलंकी ने एक और नवीन रेल परियोजना खंडवा वाया खरगोन, धार, अलीराजपुर की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.