MP में चलती ट्रेन से यात्री के गिरने का LIVE फुटेज, देखें पुलिस जवान ने कैसे बचाई जान - satna latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर रेलवे स्टेशन में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के रवाना होते समय एक यात्री जो कि मिर्जापुर से पुणे के लिए यात्रा कर रहा था, मैहर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा था और गाड़ी रवाना होते देख चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय फिसलकर प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में गिर गया, इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भगुराम ने तत्परता दिखाते हुये प्लेटफॉर्म से दौड़कर उक्त यात्री को ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच से निकालकर, वापस खींचकर उसको सुरक्षित बाहर निकाला. इस प्रकार आरपीएफ आरक्षक भागुराम द्वारा ड्यूटि के दौरान तत्परता एवं सूझबूझ पूर्वक कार्य किया, हालांकि यात्री को मामूली चोट आई और एक बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल यात्री का नाम बुद्धिनाथ दुबे उम्र 45 वर्ष, निवासी धनापुर जिला भदोही उत्तर प्रदेश निवासी है, और यह घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और उसके बाद यह फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST