नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एक बड़े केबल चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनो बदमाशों की पहचान गोविंद उर्फ ‘स्पाइडर मैन’, सुशील कुमार और आस मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 85 मीटर केबल बरामद की है.ट्रांसपोर्ट रेंज के जॉइंट कमिश्नर विजय सिंह ने बताया कि मेट्रो पुलिस को लगातार केबल चोरी की शिकायतें मिल रही थी.
मजलिस पार्क-जनकपुरी और आज़ादपुर जैसे इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस की कई टीमें इन चोरों की तलाश में लगी हुई थी. इससे पहले राजा गार्डन में भी इसी तरह की चोरी हुई थी, जिससे मेट्रो का ऑपरेशन 6-7 घंटे तक बाधित रहा था. पुलिस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों को ट्रैक पर चढ़ते हुए देखा था.
मेट्रो केबल चोरी करने वाला 'स्पाइडरमैन' गिरफ्तार : संयुक्त सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज विजय सिंह ने बताया कि हमने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य 3 की तलाश जारी है. DMRC द्वारा हाल ही में की गई 4 शिकायतों पर काम किया गया.जांच में सबसे पहले कुख्यात केबल चोर गोविंद उर्फ ‘स्पाइडर मैन’ पकड़ा गया, जो रस्सी की मदद से ऊंचाई पर चढ़कर चोरी करता था. इसके बाद ड्राइवर सुशील कुमार और फिर आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया, जो चोरी का माल सीलमपुर और ग़ाज़ियाबाद में बेचता था. तीनों आरोपी जसोला इलाके के रहने वाले हैं, जबकि कुछ अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने अब तक 85 मीटर चोरी की केबल बरामद की है .
घटनाओं को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी: संयुक्त सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज ने बताया कि चार मामलों में दो जनकपुरी और दो आजादपुर मेट्रो पुलिस स्टेशन के हैं. ये चोर पहले ट्रैक की रेकी करते थे. इन्हें जिन इलाके में लगता था कि ये चढ़ सकते हैं, उन्हें पहचानते थे और कई लोगों की मदद से वहां जाकर तार की कटिंग करते थे. महिंद्रा बोलेरो का इस्तेमाल इसमें होता था।. बता दें पिछले केस में जिसे केबल बेचे गए थे, उसके डीलर को पकड़ा गया था. उन्हें पता था कि केबल में कॉपर होता है और इसे निकालकर और पिघलाकर कई सामान बनाए जा सकते हैं और इसे बेचा जा सकता है. उनसे पूछताछ की गई थी और इससे कई जानकारी सामने आयी थी .
100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए : जांच के दौरान पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब जाकर इस गैंग का खुलासा हो सका. इससे पहले राजा गार्डन में भी इसी तरह की चोरी हुई थी, जिससे मेट्रो का ऑपरेशन 6-7 घंटे तक बाधित रहा था. चोरी की गई मेट्रो केबल की कीमत 700 रुपये प्रति मीटर के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :