'हिंदुस्तान' पर विवादित बयान देने वाला कव्वाल को जेल भेजा गया, कानपुर से गिरफ्तार हुआ था शरीफ परवाज - रीवा कव्वाल ने भारत को गायब करने की बात कही

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 4, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

रीवा। उर्स के दौरान कव्वाली सुनाते परवाज शरीफ ने हिंदुस्तान को लेकर टिप्पणी की थी. कव्वाल ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा था कि इनकी तो बिसात क्या है अगर गरीब नवाज चाहें हिंदुस्तान को गायब कर देंगे. पता ही नहीं चलेगा हिंदुस्तान कहां है, कहां बसा था उसका नामोनिशान तक नहीं होगा. इस टिप्पणी को लेकर रीवा में परवाज शरीफ के खिलाफ एफआईआर हुई थी. रविवार को कव्वाल शरीफ परवाज को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद एमपी पुलिस उसे लेकर रीवा आई. सोमवार को परवाज शरीफ को रीवा कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने कव्वाल की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति भी मौजूद थे. कव्वाल ने यह टिप्पणी बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में की थी. इसके बाद लोगों ने कव्वाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी. जिसपर पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि की मामले को तूल पकड़ता देख कव्वाल शरीफ परवाज ने एक वीडियो भी जारी किया था. इसमें उसने कहा, मोदी-योगी और अमित शाह मेरे दिल में बसते हैं. मैंने उनके लिए ऐसा नहीं कहा था. (Rewa qawwal talked about making India disappear) (Rewa Urs fair) (Sharif Parwaz arrested from kanpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.