युवक को समझाइश देना पड़ा भारी: बदमाशों ने पीठ पर घोंपा चाकू, देखें वीडियो... - Rewa badmash stabbed knife in youth back
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैदल जा रहे युवक राजकुमार पर बाइक सवार बदमाशों ने मामूली बात पर धारदार चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घयाल कर दिया और मौके से फरार हो गए. युवक ने बदमाशों को आराम से बाइक चलाने की समझाइश दी थी, जिससे नाराज होकर बदमाश वापस आए और युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा. जहां युवक की पीठ पर धसे चाकू को देखकर स्टॉफ के बीच हड़कंप मच गया. युवक की पीठ पर धंसे चाकू को निकालने की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में नही हो पाई, जिसके बाद उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल युवक को उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मुख्य आरोपी की पहचान लल्लू सिंह के पुत्र के रूप में हुई है. वारदात में शामिल सभी आरोपी असमाजिक तत्व बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST