मंदसौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली खाद बनाने वाले आरोपी का मकान बुलडोजर से कराया ध्वस्त - मंदसौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। गरोठ थाना अन्तर्गत ग्राम सपानिया में मंगलवार को मदनसिह व रंजीत सिंह का अवैध खाद वाला अवैध निर्माण हुआ भंडारण का गोदाम प्रशासन ने धराशायी किया, क्षेत्र में लंबे समय से नकली डीएपी उर्वरक बनाने का कार्य आरोपी द्वारा किया जा रहा था, जिस पर पुलिस प्रशासन ने जनपद सदस्य सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की है. मामले के दो आरोपी फरार होने के बाद प्रशासन द्वारा सूचना पटल पर गांव में नोटिस चस्पा किया गया था, प्रशासन ने उनके परिजनों को चेताया था कि 2 दिन के अंदर यदि आरोपी के द्वारा सरेंडर नहीं किया गया तो गोदाम को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. अब जब आरोपी द्वारा खुद को सरेंडर नहीं किया गया तो मंगलवार को गरोठ प्रशासन द्वारा आरोपियों के गोदाम को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया. मामले के आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है, गरोठ थाना अंतर्गत सपानिया गांव में 30 टन अवैध DAP उर्वरक प्रशासन ने जब्त किया था. इसके साथ ही अवैध मछली के परिवहन हेतु डिब्बे और ब्रांडेड कंपनी के नमक बनाने के होल मार्क भी प्रशासन ने जब्त किए थे, जिस पर बुलडोजर चलाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST