Gwalior Murder 'मर्डर किंग' की पुलिस को खुली चुनौती, युवक की हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर डालीं तस्वीरें
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले के डबरा में फोन पर हुई गाली गलौज की रंजिश में एक युवक की जान चली गई (Youth Shot Dead In Gwalior). बुधवार रात डबरा के जवाहर कॉलोनी में 5 लोगों ने प्रशांत बघेल नाम के युवक पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं एक राहगीर राजा राम घायल हो गया. वारदात के बाद हमलावर भाग निकले.आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए खुद को मर्डर किंग और धारा 302 का किंग बताया है. डबरा पुलिस ने 5 आरोपियों जसपाल सरदार, सत्तार शाह, शिवम जोशी, मोहित यादव, धर्मेंद्र करणके खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, 24 साल का प्रशांत बघेल बीती रात अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी दौरान बाइक से आए 5 लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. परिवार के लोगों ने प्रशांत को डबरा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल राजा को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया गया. मृतक के करीबियों ने बताया कि 8 दिन पहले आरोपियों का प्रशांत के साथ विवाद हुआ था, उस दौरान फोन पर गाली गलौज भी हुई थी. लेकिन बाद में प्रशांत और आरोपियों के बीच राजीनामा भी हो गया था. प्रशांत की हत्या के बाद नाराज लोगों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया. जानकारी लगने पर पूर्व मंत्री इमरती देवी भी थाने पहुंची, जहां उन्होंने डबरा की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया. साथ ही पुलिस अफसरों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST