हैदराबाद: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए गए हैं. इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 628 रुपये और 215 रुपये है. इन प्लान्स में यूज़र्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ डेटा और एक्टिव वैलिडिटी भी मिलेगी. आइए हम आपको बीएसएनएल के इन दो नए प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताते हैं.
टेलीकॉम टॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल ने 628 और 215 रुपये के नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों प्लान्स को पूरे भारत में मौजूद बीएसएनएल के सभी सर्किल्स में उपलब्ध करा दिया गया है.
बीएसएनएल का 628 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 628 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी. यूज़र्स 84 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 3GB डेली डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ यूज़र्स को Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon and Astrocell के बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा यूज़र्स Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment, और BSNL Tunes का भी फायदा उठा सकते हैं.
बीएसएनएल का 215 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 215 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान की वैधता 30 दिनों की है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को रोज 2GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान के साथ भी यूज़र्स को Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon and Astrocell के बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा यूज़र्स Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment, और BSNL Tunes का भी फायदा उठा सकते हैं.
बीएसएनएल पिछले कुछ महीनों से कई नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर रही है, जिनकी कीमत जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तुलना में काफी कम है. भारत की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने जुलाई 2024 में अपने-अपने प्रीपेड और पोस्टपोस्ट प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. उसके बाद कुछ राज्यों के सैकड़ों यूज़र्स ने इन कंपनियों का साथ छोड़कर बीएसएनएल की सिम यूज़ करना शुरू कर दिया है.
बीएसएनएल ने भी इस मौके को अपने लिए एक शानदार अवसर समझा और उसके बाद से न सिर्फ अपने नेटवर्क में लगातार सुधार करने के प्रयास को तेज किया बल्कि बैक-टू-बैक कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स भी लॉन्च किए, जो यूज़र्स को लुभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगी 2025 Ather 450 Series, जिसमें दिखेगा 'मैजिक ट्विस्ट' का जादू!