Burhanpur Murder in Dargah: दरगाह में मिली युवती की लाश, नाक काट कर ले गया हत्यारा - girl Dead body found in dargah
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले के आजाद वार्ड क्षेत्र में दरगाह परिसर में युवती का नाक कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाली युवती शुक्रवार देर शाम से घर से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की, उसका कोई पता नहीं लगने पर परिजनों ने देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गणपति थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने जलालुद्दीन शाह दरगाह परिसर में युवती का नाक कटा शव झाड़ियों में पड़ा देखा, युवती के हाथ कपड़े से बंधे होने के साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST