जबलपुर में निभाई गई परंपरा: कान्हा ने राधा संग सखियों के साथ खेली होली, फूलों में बरसी रंग-बहार - जबलपुर में कान्हा ने राधा सहित सखियों संग खेली होली
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में बीते कई सदियों से चली आ रही होली की परंपरा को आज भी जीवित रखा हुआ है, इसी कड़ी में, जबलपुर के कलाकार पचमठा मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण राधा सहित सखियां के साथ वेशभूषा में नाच-गाकर होली मनाते नजर आए. वृंदावन की तरह जबलपुर में भी लठमार होली- फूलों की होली की परंपरा है लेकिन पिछले 2 साल कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस बार कोरोना ने राहत दी तो कलाकारों ने भी जी भर कर फूलों की होली और लठमार होली खेली. (Holi celebrated at jabalpur pachmatha temple)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST