विदिशा। गुलाबगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सुसाइड का वीडियो बना कर जहरीली गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की है. वायरल वीडियो में युवक कुछ लोगों को ऐसा करने के लिए जिम्मेदार बता रहा है.युवक ने चार लोगों के नाम के अतिरिक्त पांचवें व्यक्ति राकेश कटारे का नाम भी लिया, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. युवक ने आरोप लगाया गया है कि उससे 25 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. साथ ही उसकी पत्नी के सुसाइड करने के लिए भी उनको जिम्मेदार बता रहा है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया गया है.
युवक ने वीडियो में 5 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक सुसाइड करने की कोशिश करते हुए चार लोगों के साथ ही एक कांग्रेसी नेता को जिम्मेदार बता रहा है. युवक का कहना है कि उस पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी को परेशान करता था. जबकि ऐसा नहीं है, युवक वीडियो में कह रहा है कि उसकी सासू मां के बयान उसके पक्ष में हैं. जबकि बाहरी लोगों ने उसकी पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाया और जहरीली गोलियां लाकर दीं. जहरीली गोलियां खाने से उसकी पत्नी की मौत हो गई और अब ये लोग उससे 25 लाख की डिमांड कर रहे हैं. थाना प्रभारी गुलाबगंज ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखने वाले युवक की पत्नी का 4 जनवरी को सुसाइड करने के बाद देहांत हो गया था. जिसका मर्ग कायम है, वहीं युवक को भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.