विदिशा। जिले के सिरोंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमीरगंज में सीसी सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी सड़के तो उखड़ ही रही हैं, वहीं जो नई सड़क बनाई जा रही है वही भी उखड़ गई है. इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई.
बताया जा रहा है कि ग्राम अलीगंज में करीब 6 महीने पहले एक सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. जो अब पूरी तरह से उखड़ चुकी है. वहीं एक महीने पहले फिर से इसका निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क फिर से उखड़ने लगी है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आया.
जनपद सीईओ ओएम गुप्ता का कहना है कि चार साल पुराने कामों की एक जांच दल ने जांच की है. जांच के बाद पूरा प्रतिवेदन शासन को दिया जाएगा.