विदिशा। उज्जैन जिले में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत विदिशा जिले की सिरोंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सिरोंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मदागन के पास नाले में कुछ लोग कच्ची शराब का निर्माण कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली है. वहीं 12 सौ लीटर कच्ची शराब की सामग्री नष्ट कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.