विदिशा। देर रात तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गयी है. घटना विदिशा-सागर मार्ग स्थित मिर्जापुर की है. जहां नासिक से तीर्थ यात्रा पर निकले यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में तीन लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि कुछ घायल हैं. बस में करीब 60 लोग सवार थे.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा है. गंभीर घायलों को भोपाल रैफर किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने राज्य सरकार की तरफ से घायलों को 50 हजार और मृतकों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
बताया जा रहा है बस तेज गति से आ रही थी, जैसे ही मोड आया तो वह अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे के दौरान कुछ यात्री नींद में थे, जो गंभीर रूप से घायल हुये हैं. जिनकी मौत हुई है उनमें एक महिला और दो लोग शामिल हैं.