ETV Bharat / state

किसानों की कर्जामाफी के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने दिया ये विवादित बयान - विधायक शशांक भार्गव

किसान ने कांग्रेसी विधायक शशांक भार्गव से कर्जमाफी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कह दिया कि गोद भराई भले ही 10 दिन में हो जाती है लेकिन बच्चा 9 महीने में होता है.

mla
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 11:03 AM IST

विदिशा| किसान ने कांग्रेसी विधायक शशांक भार्गव से कर्जमाफी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कह दिया कि गोद भराई भले ही 10 दिन में हो जातीहै लेकिन बच्चा 9 महीने में होता है.

mla

दरअसल कांग्रेस की न्याय योजना के बाद राहुल गांधी की तर्ज पर गुरुवार को विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. भार्गव ने कहा यह दुनिया की अब तक कि बेजोड़ योजना है, जिसे कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आय के हिसाब से राशि दी जाएगी. इससे एक परिवार का गुजर बसर आराम से हो सकता है.

विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा इस योजना की भ्रांतियां फैला रही है. किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर रही है. ये सभी बयान विदिशा विधयाक शशांक भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठहाके मारकर सुनाया है. लेकिन शायद वे ये भूल गए कि सवाल पूछना हर किसान का अधिकार है. दस दिन में कर्जा माफ का वादा भी विधायक जी की सरकार ने ही किया था.

विदिशा| किसान ने कांग्रेसी विधायक शशांक भार्गव से कर्जमाफी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कह दिया कि गोद भराई भले ही 10 दिन में हो जातीहै लेकिन बच्चा 9 महीने में होता है.

mla

दरअसल कांग्रेस की न्याय योजना के बाद राहुल गांधी की तर्ज पर गुरुवार को विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. भार्गव ने कहा यह दुनिया की अब तक कि बेजोड़ योजना है, जिसे कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आय के हिसाब से राशि दी जाएगी. इससे एक परिवार का गुजर बसर आराम से हो सकता है.

विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा इस योजना की भ्रांतियां फैला रही है. किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर रही है. ये सभी बयान विदिशा विधयाक शशांक भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठहाके मारकर सुनाया है. लेकिन शायद वे ये भूल गए कि सवाल पूछना हर किसान का अधिकार है. दस दिन में कर्जा माफ का वादा भी विधायक जी की सरकार ने ही किया था.

Intro:किसान ने विधायक जी से सवाल किया प्रदेश में किसान कर्ज माफी का बादा किया अब तक पूरी नही हुई विधायक शाशंक भार्गव ने किसान को दो टूक जाबाब दिया गोद भराई दस दिन में हो जाती है बच्चा नो माह में ही आता है ।
यह सब विदिशा विधयाक शाशंक भार्गव अपनी जुबानी प्रेस वार्ता के दौरान ठहाके मारकर सुना रहै शायद विधायक जी यह भूल गए सवाल पूछना हर किसान का अधिकार है दस दिन में कर्जा माफ का बादा भी आप ही कि सरकार ने किया था ।


Body:मौका था राहुल गांधी की घोषणा 72हजार रुपये सालाना गरीबो को दिए जाने का राहुल गांधी की ताल से ताल मिलाकर आज विदिशा विधायक शंशाक भार्गव ने भी प्रेस वार्ता का आयोजन किया शाशंक भार्गव ने कहा यह दुनिया की अब तक कि बेजोड़ योजना है जिसे कांग्रेस ने चुनाबी घोषणा पत्र में शामिल किया है अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आय के हिसाब से राशि दी जाएगी इससे एक परिबार का गुजर बसर ठिख तरीके से हो सकेगा ।


Conclusion:विधायक ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा भाजपा इस योजना की भ्रांतियां फैला रही है किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर रही भाजपा को नही मालूम यह तीन चरण में होना थी 15 जून की तारीख भी तय की गई है 2 लाख की राशी के बाद जो शेष राशि बचेगी वही किसान से बसूली जाएगी उससे पहले बसूली पर पूरी तरह रोक रहेगी ।
Last Updated : Apr 4, 2019, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.