विदिशा| किसान ने कांग्रेसी विधायक शशांक भार्गव से कर्जमाफी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कह दिया कि गोद भराई भले ही 10 दिन में हो जातीहै लेकिन बच्चा 9 महीने में होता है.
दरअसल कांग्रेस की न्याय योजना के बाद राहुल गांधी की तर्ज पर गुरुवार को विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. भार्गव ने कहा यह दुनिया की अब तक कि बेजोड़ योजना है, जिसे कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आय के हिसाब से राशि दी जाएगी. इससे एक परिवार का गुजर बसर आराम से हो सकता है.
विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा इस योजना की भ्रांतियां फैला रही है. किसान कर्ज माफी पर सवाल खड़े कर रही है. ये सभी बयान विदिशा विधयाक शशांक भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठहाके मारकर सुनाया है. लेकिन शायद वे ये भूल गए कि सवाल पूछना हर किसान का अधिकार है. दस दिन में कर्जा माफ का वादा भी विधायक जी की सरकार ने ही किया था.